देखिए कब रिलीज होगी वेब सीरीज मिर्जापुर 2

लॉकडाउन लगा, हर कोई घर में बंद था। सब का इंतजार था कि शायद कोई वेब सीरीज आ जाए। कई वेब सीरीज रिलीज भी हुई लेकिन वो नहीं थी जो अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सबसे चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के सिक्वल यानी मिर्जापुर 2 की। वैसे उसका आज भी इंतजार कर रहे दर्शकों में ओबेन न्यूज़ के कई सदस्य भी है, जिनके लिए बड़ी खबर सामने आई है। मिर्जापुर 2 के मेकर्स जल्द ही इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज का टीजर लॉन्च करने वाले हैं, जिसमें इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा होगी। माना जा रहा है कि मिर्जापुर 2 पहले सीजन से और ज्यादा रोचक होने वाला है, जिसके किरदार दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भारी डोज देने वाले हैं। करण अंशुमन और गुरमीत सिंह की मिर्जापुर 2 में दर्शकों को गुड्डू पंडित (अली फजल), कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा), गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) और बीना त्रिपाठी (रसिका दुग्गल) समेत अन्य कलाकारों का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा।
मिर्जापुर के पहले सीजन के आखिरी एपिसोड को करण और गुरमीत ने इस तरह क्रिएट किया था कि जहां एक तरफ कहानी में जबरदस्त मोड़ आ गया, वहीं इसके कई प्रमुख कलाकार को मुन्ना त्रिपाठी और कालीन भैया ने खत्म कर दिया। ऐसे में गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता मुन्ना त्रिपाठी से बच पाते हैं या नहीं और कालीन भैया की व्यक्तिगत एवं अपराध की दुनिया में क्या मोड़ आता है, इसे देखने के लिए दर्शक मिर्जापुर सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर आ रही है कि 25 दिसंबर को मिर्जापुर 2 रिलीज हो सकती है।