एक महीने में गोल्ड 5,616 रुपये प्रति दस ग्राम तक हुआ सस्ता

घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 50,584 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं।
एक महीने में गोल्ड 5,616 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है।
वहीं, अगस्त में चांदी के दाम 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे।
जो आज लुढ़ककर 61,250 रुपये पर आ गए हैं।
लिहाजा चांदी की कीमतों में 18,118 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है।
कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में एक तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी। समय बीतने के साथ-साथ शेयर बाजार उस तगड़ी गिरावट से लगातार उबर रहा है। दुनिया भर के अधिकतर शेयर बाजार कोरोना की वजह से आई गिरावट से मजबूती से लडते हुए रिकवर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोना (today gold price) अपना ऑल टाइम हाई छू कर वापस आ चुका है। आए दिन सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अब सवाल ये उठता है कि क्या सोना भी कोरोना काल से पहले वाली स्थिति में लौट आएगा, क्योंकि ये ट्रेंड देखा गया है कि शेयर बाजार मजबूत होता है तो सोना कमजोर होता है और इसका उल्टा भी होता है। तो क्या सोना अभी और सस्ता होगा, क्योंकि जनवरी में सेंसेक्स 41 हजार के करीब था, तब सोने की कीमत भी 41 हजार के करीब थी।