किसानों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान पर देगी 5000 का मुआवजा

मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है. मप्र के एक दैनिक में छपी खबर के अनुसार अब जंगली जानवरों से फसल को होने वाली नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. इसके लिए कैबिनेट ने संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है.
ऐसे में अगर अब वन्य प्राणियों से किसानों के मकान को नुकसान पहुंचता है तो भी वे मुआवजा पाने के पात्र होंगे. साथ ही प्राकृतिक आपदा या अग्नि दुर्घटना पर आर्थिक सहायता के रूप में भी किसानों को न्यूनतम 5000 रुपए दिए जाएंगे. इससे पहले जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान पर मुआवजे का प्रावधान नहीं था.
दरअसल, 2017-18 में शहडोल में जंगली हाथियों ने मकान और घरेलू सामग्री को नुकसान पहुंचाया था. जिस पर वनमंडलाधिकारी ने 12 मामलों में 5.06 लाख रुपए का मुआवजा देने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा था. लेकिन उन्होंने इसे यह कहकर लौटा दिया था कि राजस्व पुस्तक परिपत्र में इसके लिए प्रविधान नहीं है.
- दो चरणों में होंगे नगरीय निकाय चुनाव, स्कूल की बोर्ड परीक्षा होने और चुनाव की तारीखों में असमंजस, बाल आयोग ने चुनाव टालने की मांग की
- महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर दो फीसद की छूट, महिलाओं के लिए और भी कई घोषणाएं
- मप्र में सरकार का बड़ा फैसला, इस साल भी नही खुलेंगे 5वीं तक स्कूल, 10वीं और 12वीं की परीक्षा होगी ऑनलाइन
- राहुल गांधी ने अपने पुराने सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया को किया याद, कहा- कांग्रेस में होते तो मुख्यमंत्री जरूर बनते
- एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड होने वाले है जारी