इंदौर में शिवराज ने कर्मचारी को बेसबाॕल के बल्ले से पीटा

🔸कर्मचारी का आरोप… साहब ने पहले बहस की..फिर बल्ले से पीटते हुए.. कपड़े भी फाड़े।
🔸द्वारकापुरी थाने में शिकायत दर्ज
🔸दरअसल इंदौर नगर निगम का नाता एक तौर से विवादों से जुड़ सा गया है…बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला अभी ठंडा भी नहींहुआ था कि निगम के इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर के बीच मारपीट की घटना सामने आई है !!
🔸नर्मदा विभाग में पदस्थ निगम के सहायक यंत्री शिवराज यादव पर यही के कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल लाड ने आरोप लगाया कि मैंने वैक्सीनेशन की सूची बनाकर अधिकारी को भेजीथी पर वे छुट्टी पर है,इसी बात को लेकर कार्यालय में मुझसे उन्होंने सवाल- जवाब किया, फिर बहस- बाजी पर उतर आए,मुझे दूसरे अधिकारी को फोन भी नहीं करने दिया फिर बेसबॉल के बल्ले से मारपीट कर.. मेरे कपड़े भी फाड़ दिए।
🔸कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो वे उन्हें धमकी देकर वहाँ से चले गए,फिर कर्मचारी मुझे लेकर यहा द्वारकापुरी थाने आ गए।
🔸वहीं थाने पर कर्मचारियों ने यादव पर आरोप लगाया कि वह हमें भी आए दिन सेवा समाप्ति की धमकी देते हैं, ऑफिस में बेसबाॕल का बल्ला लेकर घूम रहे थे,हवा बंगला स्थित जोन-14 में हुई इस घटना से 2 साल पहले भी यादव द्वारा अधीनस्थों से मारपीट का मामला सामने आया था,कुल मिलाकर यह बल्लाधारी अधिकारी आदतन है।
- राहुल गांधी ने अपने पुराने सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया को किया याद, कहा- कांग्रेस में होते तो मुख्यमंत्री जरूर बनते
- एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड होने वाले है जारी
- आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, इस दिन के बारे में सबकुछ जो आपने कभी नहीं सुना होगा
- MP High Court Recruitment 2021: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
- शिप्रा नदी में हो रहे धमाके , दोपहर के समय निकलती है चिंगारियां