पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दी वेलेंटाइन की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया लोग लेने लगे मज़े

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोगों को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि, यहां भी उन्होंने चुटीले अंदाज में बांटने वाली राजनीति पर तंज कसा। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “मेरे साथी देशवासियों और दोस्तों को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं। प्यार, दया और और भाईचारे को नफरत, हिंसा और कटुता पर विजयी बनाएं।”
हालांकि, दिग्विजय के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर तंज कसा। कई लोगों ने पुलवामा हमले की बरसी का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा, तो वहीं कुछ और लोगों ने दिग्विजय के शादीशुदा जीवन पर भी टिप्पणी कर दी। ट्विटर यूजर सागर मल गुर्जर ने कहा, “आछ्यो जन्मयो रे देश पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे और तू वेलेंटाइन डे मना रहा।”
ट्विटर हैंडल @Apprpr1 ने लिखा, “कुछ लोग वैलेनटाइन को राष्ट्रीय उत्सव की तरह बधाई दे रहे व मना रहे हैं। जबकि सनातनी इस दिन को माता-पिता पूजन दिवस मना रहे हैं और सभी देशभक्त पुलवामा शहीदी दिवस। सिर्फ सोच ही आदमी को इंसान बनाती है। पुलवामा शहीदों को नमन व उनके माता पिता व परिवारजनों को भी नमन।”
कुछ अन्य लोगों ने वैलेंटाइन डे को पश्चिमी सभ्यता का हिस्सा भी बताया। अनिल पुंदिर नाम के यूजर ने कहा, “हम पहले भारतीय हैं और भारतीयों की तर्ज पर वैलेंटाइन डे की हमारी संस्कृति में कोई जगह नहीं है।” एक और यूजर ने महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन का हिस्सा बनी शिवसेना को घेरते हुए कहा, “वैलेंटाइन मनाने पर महाराष्ट्र में शिवसेना तो लट्ठ लेकर नहीं भगाएगी इस बार?”
दिग्विजय के ट्वीट पर लोगों ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। ट्विटर हैंडल @myindia1975 ने लिखा, “कांग्रेस नेता भारत-विरोधी होते हैं। भारत को इसका अहसास 2014 से ही हो गया, तब तक आप लोग इस देश को एक परिवार की आड़ में खुले तौर पर लूट रहे थे। जाहिर है आपका प्रेम प्रसंग इसी दिन शुरू हुआ था। पर आज के दिन हमारे सैनिकों की शहात का क्या।”
- दो चरणों में होंगे नगरीय निकाय चुनाव, स्कूल की बोर्ड परीक्षा होने और चुनाव की तारीखों में असमंजस, बाल आयोग ने चुनाव टालने की मांग की
- महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर दो फीसद की छूट, महिलाओं के लिए और भी कई घोषणाएं
- मप्र में सरकार का बड़ा फैसला, इस साल भी नही खुलेंगे 5वीं तक स्कूल, 10वीं और 12वीं की परीक्षा होगी ऑनलाइन
- राहुल गांधी ने अपने पुराने सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया को किया याद, कहा- कांग्रेस में होते तो मुख्यमंत्री जरूर बनते
- एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड होने वाले है जारी