बंद पड़ी फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस लीक होने से मचा हड़कंप, भोपाल गैस त्रासदी की आई याद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार की देर रात लोगों को अचानक गैस त्रासदी की याद हो आई. शहर के अचारपुरा में सालभर से बंद पड़ी फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस लीक होने लगी तो हड़कंप मच गया. फैक्ट्री के करीब परेवाखेड़ा गांव में रहने वाले लोगों को अचानक घुटन और आंखों में जलन होने लगी. फैक्ट्री से गैस लीक होने की जानकारी जैसे ही सामने आई, आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई. फौरन प्रशासन को सूचना दी गई.
गैस लीक की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और नगर निगम का दस्ता हरकत में आया. कलेक्टर समेत तमाम आला अफसर आनन-फानन में पहुंचे और गांव को खाली कराया गया. फायर ब्रिगेड का दस्ता भी पहुंचा और फैक्ट्री में जिस टैंक से गैस लीक हो रही थी, वहां और आसपास के इलाके में पानी का छिड़काव किया गया. इसके बाद प्रशासन ने अनाउंसमेंट कर लोगों को बताया कि फैक्ट्री से लीक होने वाली गैस जहरीली नहीं है. लोगों को आंख धोने की सलाह दी गई, ताकि जलन कम हो सके.
गैस लीक की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने प्रशासनिक अधिकारियों को राहत एवं बचाव के निर्देश दिए. साथ ही 4 पटवारियों की ड्यूटी भी लगा दी. पटवारियों को रातभर बंद फैक्ट्री के आसपास रहने को कहा गया. प्रशासन के मुताबिक गैस लीक होने से परेवाखेड़ा गांव के 20 लोगों को आंखों में जलन की शिकायत हुई. प्रशासन ने एहतियातन फैक्ट्री के आसपास के मकानों को खाली करा उनमें रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. इन घरों में रहने वालों को पास के आंगनबाड़ी केंद्र या परिजनों के यहां जाने को कहा गया है. घटना के कई घंटों बाद जाकर स्थिति नियंत्रण में आ सकी.
- JCB तो कंपनी का नाम है मगर इस गाड़ी को आखिर बोलते क्या हैं?
- मप्र में नगरीय निकाय चुनावों के लिए आचार संहिता कब से लागू होगी, इसका फैसला आज
- कही कोई बीमारी फैलती तो तुरंत विभाग के पास एक सैकंड में ऑनलाइन अलर्ट, पहुंच जाएगी जानकारी
- सीबीएसई 10वीं क्लास के सामाजिक विज्ञान का यहां देखें सैंपल पेपर, करें तैयारी
- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश, अपने जन्मदिन से एक साल तक रोज लगाएंगे एक पौधा